Loading the player...


INFO:
जालोर सहित जिले भर में पिछले करीब 15 दिन से बारिश की गतिविधियां रुकी हुई हैं। गर्मी का प्रकोप मई व जून माह की तरह बढ़ा हुआ है। दिन का तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार की शाम को अचानक मौसम में बदलाव होने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिली। लेकिन बूंदाबांदी ने और उमस को बढ़ा दिया। | जालोर सहित जिले भर में पिछले करीब 15 दिन से बारिश की गतिविधिया रूकी हुई है। गर्मी का प्रकोप मई व जून माह की तरह बढा हुआ है। वही दिन का तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। गुरूवार की शाम को अचानक मौसम
Light drizzle in Jalore due to sudden change in weather | मौसम में अचानक बदलाव, जालोर में हल्की बूंदाबांदी: बारिश ने बढ़ाई उमस, मौसम विभाग ने जताई दो दिन बरसात की संभावना - Jalore News | Dainik Bhaskar